आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में शनिवार को प्राध्यापक-अभिभावक संघ की बैठक महाविद्यालय परिसर में आयोजित की गई, जिसमें लगभग 50 शिक्षक-अभिभावकों ने भाग लिया। इस सभा में सत्र 2023-24 की नई कार्यकारणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। नई कार्यकारिणी में प्रधान पद पर सीएस मनकोटिया, उप प्रधान पद पर सुनीता देवी, सह-सचिव सुरिंदर कुमार, मुख्य सलाहकार सुभाष चंद शर्मा, कोषाध्यक्ष गीता देवी तथा सचिव महाविद्यालय से डॉ केशव कौशल एवं सदस्यों में डॉ. सुरिंदर कुमार, डॉ. विश्वजीत सिंह, मनजिंदर कौर, डॉ. सुशीला, रेणु बाला, सुशीला, रणबीर कुमार को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।
सभा में प्राचार्या द्वारा महाविद्यालय प्रशासन, स्टॉफ एवं इस वर्ष चुने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के दायित्व और कर्तव्यों की जानकारी दी गई। इस बैठक में महाविद्यालय से संबंधित विकासात्मक कार्यों संबंधी निर्णय लिए गए, साथ ही कार्यकारणी के सदस्यों द्वारा कुछ सुझाव भी प्रस्तुत किए गए, जिन्हें महाविद्यालय प्रशासन भविष्य में क्रियान्वित करेगा। डॉ. मीनाक्षी दत्ता, स्थानीय प्राचार्या ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों, सदस्यों एवं स्टॉफ का आभार व्यक्त किया।