आज से धूमधाम व पूर्णोत्साह के साथ मनाया जाएगा पूज्य मौनी बाबा का तीसवां पावन निर्वाण महोत्सव

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू गोस्वामी, नादौन। परम पूज्य ब्रह्मलीन स्वामी इतवार गिरि जी महाराज अर्थात् पूज्य मौनी बाबा जी का तीसवां पावन निर्वाण महोत्सव बड़ी ही धूमधाम व पूर्णोत्साह के साथ मनाया जाएगा। प्रबंध कार्यकारिणी समिति पूज्य मौनी बाबा कुटिया एवं पूज्य मौनी बाबा आध्यात्मिक न्यास फतेहपुर (नादौन) के अध्यक्ष प्रो. रत्न चन्द शर्मा ने बताया कि आज 10 सितम्बर से 19 सितम्बर, 2023 तक तीसवां पावन निर्वाण महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें श्रीरामचरित मानस (रामायण) की नवदिवसीय कथा का आयोजन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक प्रतिदिन होगा। इस नवदिवसीय कथा में कथाव्यास के रूप में वाराणसी से आए हुए मानस मर्मज्ञ डॉ. स्वामी मुरलीधर जी महाराज रहेंगे, तथा शिमला से सेवानिवृत हुए प्रो० बलवन्त कुमार की गौरवमयी संनिधि रहेगी।

इस नवदिवसीय कथा के दौरान प्रतिदिन प्रातः एवं सांय गीता प्रवचन एवं धार्मिक, आध्यात्मिक जिज्ञासाओं का समाधान आए हुए वरिष्ठ विद्वानों द्वारा किया जाएगा, ताकि सामान्य जनों की सभी प्रकार की शंकाओं और संदेहों का निवारण हो। उन्होंने कहा कि गीता और रामायण में अत्यंत रुचि रखने वाले सभी भक्तजन इस पुण्य समय का लाभ उठा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *