आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम सिंह, धर्मशाला। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा व उमेश दत्त शर्मा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जुबानी हमला बोला है। पत्रकारों से बातचीत में राकेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सुख की सरकार केवल पार्टी के अपनों के लिए ही है, जबकि गरीब जनता के लिए यह सरकार दुख की ही सरकार है। डीजल पर वैट बढ़ाने से गरीब जनता पर महंगाई पर बोझ पड़ा। सिलेंडर्स की बढ़ती कीमतों पर केंद्र सरकार ने कीमतें कर गरीब जनता को राहत दी है। केंद्र सरकार आम जनता के हित की सोच रखकर जनहितैषी निर्णय ले रही है, जबकि प्रदेश की सुक्खू सरकार केवल अपने बारे में सोच रही है। कांग्रेस के चुनावों के दौरान 10 गारंटियां दी थी, उनमें से एक भी गारंटी को पूरा नहीं किया गया है।
गारंटियां पूरी करना तो दूर, सरकार ने डिपो में मिलने वाला सस्ता राशन भी महंगा कर दिया है। छोटे-छोटे किसान, बागवान जो अपनी फसल को बाजारों में बेचने को लेकर आते हैं, पहले 15 किलोग्राम तक सामान फ्री बसों में ले जाया जा सकता था, लेकिन वर्तमान सुक्खू सरकार ने उसका भी किराया निर्धारित कर दिया है। सीपीएस और सलाहकारों की फौज खड़ी करने वाली कांग्रेस सरकार गरीबों के हितों की सोच नहीं रखती है। कांग्रेस सरकार में आम आदमी महंगाई से परेशान है, जिसका खामियाजा कांग्रेस को आगामी लोकसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा।