आवाज़ ए हिमाचल
नगरोटा सूरियां (कांगड़ा)। जिले में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शातिर नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। इस बार ठगों ने दो अलग-अलग ट्रेडिंग लिंक बनाकर जिला कांगड़ा की नगरोटा सूरियां के लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है।
जानकारी के मुताबिक नगरोटा सूरियां में एक माह पहले एक ट्रेडिंग कंपनी ने दस्तक दी। लोगों के मुताबिक पहले कस्बे में एक व्यक्ति कंपनी से जुड़ा और लाभ उठाता रहा। उस व्यक्ति के व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए लोग जुड़ते गए। एक ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी ने एक लिंक भेजकर ऑनलाइन राशि का निवेश कर लोगों को प्रतिदिन बोनस देने के साथ ही कंपनी में ग्राहकों को जोड़ने के लिए अतिरिक्त बोनस का झांसा दिया गया।
निवेश करने पर निर्धारित समय में कुछ लोगों के खातों में रोजाना रुपये और बोनस भी आता रहा। देखते ही देखते लालच में हजारों लोगों ने बिना सोचे-समझे लाखों रुपये निवेश कर दिए। इस स्कीम के चक्कर में उच्च पदों पर बैठे सरकारी कर्मचारी, दिहाड़ीदार, शिक्षक, डॉक्टर, ड्राइवर, ठेले वाले, सब्जी वाले, दुकानदार, गृहिणियों तक ने लाखों रुपये जमा करवा दिए। इसके बाद कंपनी ने सर्वर डाउन होने की बात कहकर रुपये और बोनस भेजना बंद कर दिया। फिर इस कंपनी ने निवेशकों के खाते में हजारों रुपये दिखाकर फिर से बैंक की ओर से ईकेवाईसी के नाम पर 6,000 रुपये और जमा करवाने के लिए व्हाट्स एप पर मैसेज भेज दिया जिसकी सीमा अवधि 11 सितंबर तक दी गई है। वहीं अब यह ट्रेडिंग कंपनी लोगों के लाखों रुपये डकार गायब हो गई। कंपनी का पता ठिकाना न होने की बात कहकर ठगी का शिकार हुए लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
गौरतलब है कि इसी सप्ताह ऑनलाइन ठगों की ओर से डाडासीबा में भी करीब साढ़े पांच लाख की ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया गया है। लोगों ने कंपनी की लिखित शिकायत एसपी कांगड़ा और साइबर थाना धर्मशाला में दर्ज करवा दी है। उधर, एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री का कहना है कि इसके बारे में उन्हें फोन के माध्यम से सूचना मिली थी। नगरोटा सूरियां का क्षेत्र पुलिस जिला नूरपुर के तहत आता है। ऐसे में इस मामले की छानबीन पुलिस जिला नूरपुर के तहत की जाएगी।