आवाज़ ए हिमाचल
ऊना। प्रदेश सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र में दी गई 10 गारंटियों को पूरा करने के लिए कृतसंकल्प है। ओपीएस की बहाली की गारंटी को पूर्ण कर दिया गया है तथा अन्य गारंटियों को भी चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। यह कहना है उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री का। शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को 30 करोड़ रूपए के 19 विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास किए। इस दौरान उन्होंने वर्तमान में हरोली विधानसभा क्षेत्र निर्णायक विकास की ओर अग्रसर है तथा यहां पर लोगों के लिए सडक़, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल तथा सिंचाई के क्षेत्र में बड़ी परियोजनाओं का योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक माह की पहली तारीख को हरोली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लोग समस्याओं के विषय में उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं। दो तारीख को विधानसभा क्षेत्र हरोली में युवा मिलन कार्यक्रम का आयोजन होगा, ताकि विकास कार्य में युवाओं की भागीदारी के साथ युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन किया जा सके। प्रत्येक माह की आठ तारीख हरोली विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए निश्चित की गई है।
जिला के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल माता चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुगम दर्शन प्रणाली लागू की गई है, जिसके लिए 1100 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। इस योजना से 27 दिनों में चिंतपूर्णी मंदिर न्यास मंदिर ट्रस्ट को 40 लाख रुपए की आय हुई है तथा मंदिर की रोजाना आमदनी में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।