हिमाचल प्रदेश गद्दी यूनियन ने डीसी काँगड़ा डॉ. निपुण जिंदल से की मुलाकात

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

ब्यूरो, धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश गद्दी यूनियन संगठात्मक जिला नूरपुर का प्रतिनिधित्व मण्डल आपदा प्रभावित परिवार के सदस्यों सहित डेपुटेशन लेकर उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल से मिला। इस दौरान मण्डल ने मांग रखी कि अवैध खनन माफिया जिसमें क्रेशर तैयार किया जा रहा है। जिससे लगभग 15 ग्राम पंचायतों में पानी की सप्लाई देने बाले पानी के स्त्रोत भी खत्म होने की कगार पर है। इसके अलावा राजोल और कुठेड़ को जोड़ने बाला पुल भी क्षतिग्रस्त होकर ढहने की कगार पर है। खनन माफिया के खिलाफ उचित कारवाई कर बंद किया जाए ताकि इसकी चपेट में आने बाले गांब अनूठी के मकानों के उपर जो भूस्खलन का खतरा जो मडरा रहा है और जो मकान क्षतिग्रस्त हो रहे है, उन्हें बचाया जा सके। इसके साथ साथ यह भी मांग रखी कि ज्वाली, इंदौरा, फतेहपुर, नूरपुर मण्डल के तहत आने बाले आपदा से प्रभावित लोगों की भूमि व मकान गिरने का जो नुकसान हुआ है। उनके लिए लगभग 10 मरले भूमि में मकान बनाकर दिया जाए ताकि प्रभावित लोग चैन की नींद सो सके। यूनियन मण्डल ने इस बात से अवगत करवाया की जो राशि मकान के निर्माण को लेकर स्वीकृत की जाती है उस राशि से तो आज के इस मंहगाई के दौर में एक कच्चा कमरा बनाना भी बेहद मुश्किल है। इसके साथ ज्वाली के गांब ढेहड बेहि पठियार में गद्दी समुदाय के घरों के आस पास बाड़ बंदी को हटाकर भेड बकरियों के चारागाह के लिए खोला जाए क्योंकि बाड़ बंदी से घने जंगल बन रहे है जिस बजह से जंगली जानंबर पशु व भेद बकरियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। मण्डल ने इस संदर्भ में भी अपनी मांग रखी। डेपुटेशन ने उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु को ज्ञापन भेजा है, ताकि जल्द से जल्द उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए। और प्रभावित परिवारों को आर्थिक मदद सहित मकान मुहैया करवाए जाएं।

इस दौरान मण्डल जिला अध्यक्ष अमी चंद, उपाध्यक्ष संजीव कुमार, ओंकार सिंह, प्रेस सचिव संजीव भारद्वाज, ज्वाली मण्डल अध्य्क्ष केवल सिंह,मण्डल के अन्य सदस्यों सहित गांब अनूठी के प्रभावित परिवारों के लोग जर्म सिंह, जगत राम, मोती राम, पुरषोत्तम लाल, गांब न्यांगल से प्रभावित परिवार से धरो राम, सुभाष चंद, कुशल सिंह, प्रीतम सिंह, गगन, हरवन्स लाल, लहोडी से पुरषोत्तम,महाली, मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *