आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश खंड रैत का चुनाव तिथि 10 सितम्बर 2023 को 10.30 बजे घरोह सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सुरेश ठाकुर प्रदेश वरिष्ठ उपअध्यक्ष व कांगड़ा जिले के प्रधान की अध्यक्षता में कराया जाएगा। इस दौरान पुरानी कार्यकारणी को भंग किया जाएगा। चुनाव के बाद पेंशनर्स की मांगों पर चर्चा की जाएगी। चुनाव प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए जिला कार्यकारणी की ओर से प्रभात चौधरी, मुख्य सलाहकार, सरूतीपाल शर्मा, मनमोहन पठानियां, प्रदीप वालिया व जी.एस. डढवाल उपस्थित रहेंगे।
बैठक में मुख्य मांगों को लेकर प्रस्ताव पास कर सरकार को चेताया जाएगा कि पेंशनर्स की मांगों को जल्दी से जल्दी माना जाए नहीं तो प्रदेश के पेंशनर्स मांगें मनवाने के लिए सरकार के खिलाफ आन्दोलन करने से नहीं हिचकिचाएंगे।
पेंशनरों की मुख्य मांगों में 1-1-2016 से लेकर फरवरी 2023 तक के सेवानिवृत हुए पेंशनरों को नए पे स्केल के आधार पर पेंशन दिया जाना व उनके सारे बीतिए लाभ देय करना, 80% एरियर का तुरंत भुगतान करना, मंहगाई भत्ते की 2 वाकया किश्तों को जल्दी देना, 1-1-2016 से पहले सेवानिवृत हुए पेंशनर को 50% व 30% पे मैट्रिक्स के आधार पर पेंशन को दिया जाना, केशलैस चिकित्सा सुविधा को अपनाना, निर्धारित चिकत्सा भत्ते को 400 रुपए से बढ़ाकर 2000 रुपए करना आदि मांगें शामिल हैं।
सुरेश ठाकुर ने सभी से निवेदन किया है कि चुनाव प्रक्रिया में बढ़कर हिस्सा लें और मांगों को पूरा करवाने बारे अपना समर्थन संघ को दें। बैठक को पूरा करवाने बारे प्रधान राध्येश्याम, सचिव प्रेम शर्मा, कैशियर हरनारायण व उपप्रधान शिव कुमार मिश्रा को कहा गया है।