आवाज ए हिमाचल
विक्रम सिंह, धर्मशाला। बौद्ध नगरी मैक्लोडगंज स्थित चुगलाखंग बौद्ध मठ में धर्मगुरु दलाईलामा की दो दिवसीय शिक्षाएं मंगलवार से आरंभ हुई। दक्षिण पूर्व एशियाई ग्रुपस के आग्रह पर दलाईलामा की शिक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। दलाईलामा की इन शिक्षाओं का वेबकास्ट तिब्बती, चीनी, वियतनामी, हिंदी, कोरियाई, जापानी, स्पेनिश, फ्रेंच, जर्मन, रूसी, इतालवी, पुर्तगाली, नेपाली और मंगोलियाई में किया जाएगा। दलाईलामा की शिक्षाओं के श्रवण के लिए तिब्बती समुदाय, बौद्ध भिक्षुओं सहित विभिन्न देशों के बौद्ध अनुयायी मैक्लोडगंज पहुंचे हैं।