आवाज ए हिमाचल
विक्रम सिंह, धर्मशाला। बौद्ध एवं पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में बारिश से मंदी उपरांत रौनक लौट आई है। प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश से हुई तबाही के कारण देश-विदेश के पर्यटक डर के चलते कांगड़ा घाटी आगमन से कतरा रहे थे। वहीं तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाईलामा भी लद्दाख दौरे पर थे, ऐसे में क्षेत्र में मंदी की माहौल होना लाजमी भी था, लेकिन अब पर्यटकों की आमद पर्यटन नगरी में शुरू हो गई है। तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाईलामा अब मैक्लोडगंज वापिस लौट आए हैं। वहीं बरसात से भी हालात सामान्य हो गए हैं, ऐसे में होटल उद्यमियों को भी आगामी दिनों में पर्यटकों की आमद में इजाफा होने से पर्यटन कारोबार में वृद्धि होने की उम्मीद जग उठी है। पूर्व के वर्षों की बात करें तो वर्ष भर धर्मशाला-मैक्लोडंज में पर्यटकों की आमद लगी रहती थी, लेकिन इस बार बरसात से जो कहर बरपाया है, उससे पर्यटक भी जिला कांगड़ा में भ्रमण को आने से गुरेज कर रहे थे, लेकिन मौसम खुलने के साथ पर्यटक भी दिल खोलकर कांगड़ा घाटी भ्रमण पर आएंगे, ऐसी उम्मीद क्षेत्र के कारोबारी व पर्यटन उद्यमी जताने लगे हैं।
उधर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन स्मार्ट सिटी धर्मशाला के अध्यक्ष राहुल धीमान का कहना है कि धर्मगुरु दलाईलामा के मैक्लोडगंज लौटते ही पर्यटकों की आमद होने लगी है।