आवाज ए हिमाचल
14 जनवरी। धनबाद-गया रेल खंड पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस रेलवे स्टेशन गोमो के नजदीक रेल फाटक पार करते समय कुटी लदे ट्रक के चालक की लापरवाही के कारण गुरुवार सुबह ट्रैक्शन लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे धनबाद-गया के बीच डाउन लाइन पर दो घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा। ट्रैक्शन लाइन क्षतिग्रस्त होने के बाद रेल परिचालन शुरू करने के लिए तुरंत मरम्मत कार्य किया गया। दूसरी तरफ ट्रैक्शन लाइन को क्षतिग्रस्त करने के बाद भाग रहे ट्रक को आरपीएफ ने पीछा कर गोमो-आद्रा रेल फाटक के पास पकड़ा। ट्रक जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
ट्रक के ओवर लोड के कारण हुई दुर्घटना
कुटी लदा ट्रक गोमो-धनबाद रेलवे फाटक के हाइट गज से टकरा गया। इसके बाद फाटक का बेरियर तोड़ भागने की कोशिश में ओवरहैड तार क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे डाउन लाइन पर रेल परिचालन बाधित हो गया। यह घटना गुरुवार सुबह करीब पांच बजे घटी। इसके बाद गोमो स्टेशन पर टावर एवं वैगन कर्मचारियों को सूचना दी गई। तुरंत मरम्मत कार्य शुरू हुआ। मरम्मत करने के बाद करीब 7 बजे रेल परिलाचन शुरू कर दिया गया।
गोमो-आद्रा रेल फाटक बंद कर पकड़ा गया ट्रक
ट्रैक्शन लाइन क्षतिग्रस्त कर भाग रहे ट्रक को पकड़ने के लिए गोमो-आद्रा लाइन पर रेल फाटक को बंद कर दिया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर शिंपी कुमारी ने तुंरत पहुंंचकर चालक और खलासी को हिरासत में ले लिया। ट्रक जब्त कर लिया गया है। इस मामले में रेलवे के एक्ट के अनुसार ट्रक और चालक पर कार्रवाई की जा रही है।