धर्मशाला शिक्षा महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

Spread the love

 

 

आवाज ए हिमाचल 

कोहली, शाहपुर। राजकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय, धर्मशाला में प्रशिक्षुओं द्वारा प्राचार्या प्रो. आरती वर्मा की अध्यक्षता में ‘शिक्षक दिवस’ आयोजित किया गया। प्राचार्या आरती वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रशिक्षु छात्रों द्वारा सभी शिक्षकों को बैज लगाकर सम्मानित करने के उपरान्त, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् के जीवन पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों का उनके जीवन में क्या महत्व है, इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं ने कविता, लघु नाटिका व सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर सभागार में उपस्थित गणमान्य व प्रशिक्षुओं का मनोरंजन किया। कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्या महोदया ने प्रशिक्षुओं को सदैव जीवन में आगे बढ़ते रहने का सन्देश दिया। उन्होंने अपने वक्तव्य को आगे बढ़ाते हुए कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र का आधार है। उसके चिन्तन व कार्यशैली के अनुसार ही समाज की दिशा व दशा का निर्माण होता है।

व्यक्ति अपने जीवन के आरम्भ से लेकर अन्त तक किसी न किसी गुरु सानिध्य में रहकर ही आगे बढ़ता है। इसलिए हमारे जीवन में गुरु का स्थान सर्वोच्च रहता है। आज हम जीवन में जिस भी मुकाम पर पहुँचे हैं, इसके पीछे हमारे गुरुजनों का ही आशीर्वाद है। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक व अन्य कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहा। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *