आवाज ए हिमाचल
तरसेम जरयाल, धारकंडी। धारकंडी के राजकीय महाविद्यालय रिडकमार में आज शिक्षक दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि प्राचार्य डॉ युवराज पठानिया रहे। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें गीत, संगीत व नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। महाविद्यालय के सभी शिक्षक वर्ग ने भी विद्यार्थियों का इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पूर्ण सहयोग दिया। महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर श्री हाकम चंद, राजनीतिक-विज्ञान के प्रोफेसर श्री भूपेंद्र सिंह तथा हिंदी के प्रोफेसर श्रीमती आशा मिश्रा जी ने अपना वक्तव्य के द्वारा बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डॉक्टर युवराज पठानिया ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने बौद्धिक विकास की तरफ ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अतः उन्हें अपनी भूमिका राष्ट्र निर्माण में सुनिश्चित करनी चाहिए। उनके अनुसार विद्यार्थियों को अनुशासन जीवन के हर क्षेत्र में अपनाना चाहिए।महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ युवराज पठानिया को रोटरी क्लब धर्मशाला के द्वारा आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर उनके शिक्षा के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान के लिए राष्ट्र निर्माण पुरस्कार, 2023 से भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रोफेसर हाकम चंद, प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह, प्रोफेसर आशा मिश्रा मुख्य रूप से मौजूद रही।