पांच साल में पूरी कर देंगे गारंटियां: मुख्यमंत्री सुक्खू

Spread the love

 

आवाज ए हिमाचल 

नादौन। आज सरकार ने सबल योजना का शुभारंभ किया है जिसके माध्यम से हमनें दिव्यांग बच्चों को अपने साथ जोडऩे का प्रयास किया है ताकि वे एक सम्मानजनक जीवन जी सकें। यह कहना है मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू का। सोमवार को अपने गृहक्षेत्र नादौन पहुंचे मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इससे पहले सरकार ने छह हजार अनाथ बच्चों के लिए मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना शुरू की थी। नेता प्रतिपक्ष जयराम द्वारा कांग्रेस की गारंटियों को लेकर दिए गए बयान पर सीएम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष थोड़ा धैर्य रखें। पांच साल में एक-एक करके सारी गारंटियां पूरी कर दी जाएंगी। जयराम ठाकुर पहले बोल रहे थे कि विधानसभा का विशेष सत्र बुलाइए, जबकि उन्हें मालूम होना चाहिए कि इस वक्त प्रदेश आपदा के दौर से गुजर रहा है। हमें आम आदमी की चिंता है। यदि सेशन बुलाते, तो सारा का सारा सरकारी अमला उस काम में लग जाता और सरकार का लोगों तक पहुंचना मुश्किल हो जाता। हमें लगा कि सेशन से जरूरी इस वक्त आम जनता के दुख-दर्द में शामिल होना जरूरी है। लोगों के घर टूट गए हैं, किसानों की जमीनें बह गई हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आपदा के दौर में जनता तक पहुंचना जरूरी है कि हम सबकुछ छोडक़र विधानसभा सेशन में जाकर बैठ जाएं। सुक्खू ने कहा कि इस वक्त हमारा फोकस सिर्फ जनता तक पहुंचकर उन्हें मदद पहुंचाने का है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *