: सोमवार को रद्द करना पड़ा गाडियों की पासिंग का कार्य
:एसडीएम कसौली को दी गयी है सहायक आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेवारी
आवाज ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। औद्योगिक नगरी परवाणू में सहायक आयुक्त का पद खाली रहने से लोगो के काम प्रभावित हो रहे है। अभी पिछले हफ्ते ही सहायक आयुक्त परवाणू का तबादला कर दिया गया है, जिसके बाद एसडीएम कसौली को इस पद की अतिरिक्त जिम्मेवारी दी गयी है। परवाणू में सहायक आयुक्त की स्थाई नियुक्ति न होने से लोगो को काम करवाने में दिक्कत पेश आ रही है। सोमवार को भी अति व्यवस्तता के चलते एसडीएम कसौली के ना आने से गाडियों की पासिंग के कार्य को ऐन मौके पर रद्द करना पड़ा, जिसके चलते दूर क्षेत्रो से आए लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दे कि परवाणू में गाडियों की पासिंग व ड्राइविंग टेस्ट के लिए प्रशासन ने सोमवार 4 सितम्बर की डेट फिक्स की थी। इसके चलते उपमंडल कसौली के परवाणू से लेकर दूर-दराज के क्षेत्रो के लोग यहाँ अपनी गाडियों की पासिंग के लिए आए थे। सहायक आयुक्त परवाणू का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे एसडीएम कसौली गौरव महाजन किसी जरुरी काम की वजह से यहाँ नहीं आ पाए, जिसके चलते गाडियों की पासिंग का कार्य रद्द करना पड़ा। गौरतलब है की सहायक आयुक्त परवाणू के पास प्रोटोकॉल के आलावा रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस आदि का भी कार्यभार है, ऐसे में यह पोस्ट यहाँ के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इसके लिए अलग से किसी अधिकारी की तैनाती की जरुरत रहती है। एसडीएम कसौली का कार्यालय कसौली में है, ऐसे में रोज रोज उनके लिए परवाणू आना संभव नहीं है। लोगो की मांग है की यहाँ जल्द ही सहायक आयुक्त पड़ पर किसी अधिकारी की नियुक्ति की जाए।
उधर, गाडियों की पासिंग का कार्य रद्द होने बारे एसडीएम कसौली गौरव महाजन से बात की गयी तो उन्होंने बताया की किसी जरुरी कार्य आ जाने के चलते वे पासिंग के लिए नहीं आ पाए। जल्द ही नई तिथि जारी करके यह कार्य किया जाएगा।