आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ बिलासपुर की बैठक जिला अस्पताल के
कांफ्रेस हाॅल में संपन्न हुई। बैठक में पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से डा.भूपेंद्र शर्मा को प्रधान चुना गया। सीएमओ डा. प्रवीण चैधरी, एमएस डा. सतीश शर्मा को पैट्रन बनाया गया। इसके अलावा डा. पारस सहगल को उप प्रधान, डा. प्रदीप कुमार को महासचिव, डा. पारस भभौरिया व जसदीप बराड़ संयुक्त सचिव, डा. कुलदीप को कोषाध्यक्ष, डा. दिव्यांश राणा को प्रैस सचिव, डा. विशेष और डा. दीक्षा चैधरी को सेंटर एक्सीक्यूटिव मेंबर व डा. शिवांशु, डा. रवि को आरएच डिस्ट्रिक्ट एक्सीक्यूटिव मेंबर बनाया गया। इसके अलावा घुमारवीं ब्लॉक डा. तरूण, डा. शुभम, श्री नयना देवी जी से डा. नील कमल, डा. योगमाया, ब्लॉक झंडूता से डा. कार्तिकेय और डा. अंशुल तथा मारकंड ब्लॉक से डा. सुशील चंदेल तथा डा. प्रशांत को एक्सीक्यूटिव मेंबर बनाया गया। एमओएच डा. परमिंद्र इस कार्यकारिणी में मुख्य सलाहकार का दायित्व
निभाएंगे। नई कार्यकारिणी के गठन के बाद चिकित्सा अधिकारियों ने अपनी मांगों के बारे में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया। जिनमें नाॅन प्रेक्टिस अलाउंस, 4-9-14 स्केल, सेवानिवृति में सेवा विस्तार, जिला स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी पद के लिए न्यूनतम योग्यता एमबीबीएस, पीजी पाॅलिसी में बदलाव, केडर विस्तार, रैगूलर डीपीसी एंड वरिष्ठता सूची,
समयबद्ध तरीके से नियमितिकरण आदि मांगों के साथ जन आरोग्य समिति और रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष और सदस्य सचिव स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ही हों आदि मसलों पर विचार विमर्श किया गया।
इस बैठक में जिला भर से आए 70 चिकित्सा अधिकारियों ने भाग लिया।