आवाज ए हिमाचल
भरमौर। मणिमहेश यात्रा में हेलिटैक्सी सेवा का रविवार से आगाज हो गया। पहले दिन भरमौर और गौरीकुंड हेलिपैड से कुल 26 उड़ानें हुई है। इन दौरान 139 यात्रियों ने हवाई सफर किया है। बहरहाल मणिमहेश यात्रा में जन्माष्टमी पर्व पर डल झील में होने वाले पवित्र स्नान के लिए अब यात्रियों ने भरमौर की ओर रुख करने आरंभ कर दिया है। खबर की पुष्टि मणिमहेश न्यास के सदस्य सचिव एवं एसडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने की है। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह भरमौर स्थित हलिपैड से गौरीकुंड के लिए हवाई उड़ानों का दौर आरंभ हुआ। इस दौरान पवित्र डल झील में आस्था की डुबकी लगाने के लिए 139 यात्रियों ने भरमौर स्थित हेलिपैड से गौरीकुंड के लिए उड़ान भरी। डल झील में स्नान करने के बाद गौरीकुंड से भरमौर हेलिपैड के लिए कुल 60 यात्रियों ने हेलिकाप्टर से सफर किया है। बता दें कि मणिमहेश यात्रा में इस मर्तबा केवल एक ही कंपनी अपनी हवाई सेवाएं प्रदान करने के लिए आगे आई है। थंबी एविएशन नामक कंपनी का एक हेलिकाप्टर यात्रा में हवाई सेवाएं प्रदान कर रहा है। इसका सिलसिला रविवार को ही आरंभ हुआ है।
उधर, मणिमहेश न्यास के सदस्य सचिव एवं एसडीएम कुलवीर सिंह राणा ने कहा कि रविवार को मणिमहेश यात्रा में हेलिटैक्सी सेवा आरंभ हो गई है। इस दौरान कुल 199 यात्रियों ने 26 उड़ानों के माध्यम से हवाई सफर किया है।