प्रदेश सरकार आपदा की घड़ी में प्रभावितों के साथ: राम कुमार

Spread the love

 

आवाज ए हिमाचल 

शांति गौतम, बद्दी। मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व तथा नगर नियोजन) राम कुमार ने आज सोलन ज़िला के दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुठाड़, भावगुडी तथा कैण्डोल के विभिन्न गांवों में जाकर भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान के प्रभावितों से भेंट की तथा उनका कुशल मंगल जाना। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा की इस घड़ी में प्रभावित लोगों के साथ है और प्रभावितों के नुकसान की भरपाई के लिए यथा संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त मकान के मालिकों को शीघ्र नियमानुसार भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित बनाया जाएगा कि प्रभावितों को भूमि उनके गांव के समीप दी जाए ताकि उन्हें पलायन न करना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रभावितों के पुनर्वास के लिए प्रदेश सरकार आवास योजना बनाने पर विचार कर रही है जिसे शीघ्र अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होंने भारी वर्षा से क्षतिग्रस्त डंगों, नालियों व गलियों को मनरेगा के तहत ठीक करवाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सड़कें, जल शक्ति विभाग को सिंचाई और पेयजल योजनाएं स्थाई रूप से व्यवस्था बहाली में और तेज़ी लाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने इस अवसर पर जन समस्याएं भी सुनी और सम्बन्धित अधिकारियों को इनके निपटारे के निर्देश दिए।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत कैण्डोल के प्रधान अनिल, ग्राम पंचायत दाड़वा के प्रधान रमेश ठाकुर, ग्राम पंचायत भावगुडी के उप प्रधान कैलाश चंद, ग्राम पंचायत कैण्डोल के उप प्रधान बख्शी राम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, अन्य गणमान्य तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *