आवाज ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत शनिवार को महिला एवम बाल विकास विभाग रैत द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कांगडा से जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार, जिला बाल संरक्षण अधिकारी राजेश कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी रैत संतोष कुमारी, विशेष तौर पर उपस्थित रहे। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा अंब्रेला आइसीडीएस और आईसीपीएस पर जानकारी बांटी गई। जिला बाल संरक्षण अधिकारी के द्वारा सुखाश्रय योजना पर विशेष जानकारी दी गई।
सीडीपीओ रैत संतोष कुमारी ने विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजनाओ पर और पोषण माह पर जानकारी बांटी । कार्यशाला की शुरूआत पोषण माह की शपथ के साथ किए गए। कार्यशाला में रैत परियोजना से समस्त सुपरवाइजर ब स्टॉफ सहित सभी पंचायतों से 2-2 आंगन वाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा हिस्सा लिया।