आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो, धर्मशाला। स्वावलंबी भारत अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के उद्यमिता एवं नवप्रवर्तन केंद्र और केंद्रीय विश्वविद्यालय शोध समिति के संयुक्त तत्वावधान में संगोष्ठी/उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन किया गया।
उक्त संगोष्ठी में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इसके साथ ही अधिष्ठाता अकादमिक एवं अभाविप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. प्रदीप कुमार विशिष्ट अतिथि एवं CORD के मुख्य परिचालन अधिकारी नरेंद्र पाल ने बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष शिरकत की।
इसी कड़ी में शोध समिति की ओर से धर्मशाला के विभिन्न उद्यमियों को भी बतौर प्रवक्ता उक्त सम्मेलन में सम्मिलित किया गया। इस सम्मेलन में चार उद्यमी राघव मनोचा, तरसेम जरयाल, विकास सरीन और सुनील दत्त मौजूद रहे। सभी उद्यमियों द्वारा अपने कार्य क्षेत्र के अनुभव सांझा किए। इस दौरान शोधार्थी व राजकीय महाविद्यालय से वी० वॉक हॉस्पिटैलिटी एन्ड टूरिज़्म के फाइनल ईयर के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया।