अभिपुर में सरबत दा भला ट्रस्ट द्वारा कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर का शुभारम्भ

Spread the love

: हरदीप बावा ने किया उद्घाटन

 

आवाज ए हिमाचल 

शांति गौतम, बीबीएन। नालागढ़ विधान सभा क्षेत्र के तहत अभीपुर गांव में सरबत दा भला ट्रस्ट द्वारा कम्प्यूटर सिखलाई केंद्र का शुभारभ किया जिसका उद्घाटन कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हरदीप बावा ने किया। इस केंद्र में 23 बच्चों ने प्रवेश ले लिया है। यहां शिक्षार्थियों को छः महीने का कोर्स करवाया जायेगा जिसके सफलता पूर्वक पूरा करने पर प्रमाणपत्र दिया जाएगा जो सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। इससे पहले ट्रस्ट द्वारणनजदीकी गांव पडियाना में भी एक कंप्यूटर सेंटर तथा एक सिलाई शिक्षा केंद्र चलाए जा रहे है जहां से कम्प्यूटर के तीन बैच व सिलाई शिक्षा के चार बैच निकल चुके है। इस अवसर पर बावा हरदीप सिंह ने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ट्रस्ट के संस्थालक एसपीएस ओबरॉय द्वारा देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी समाज कल्याण के कार्य किए जा रहे है। ट्रस्ट के नालागढ़ जोन के प्रभारी नरोत्तम बंसल ने बताया कि हाल ही में आई आपदा से पीड़ित लोगों को भी ट्रस्ट द्वारा हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी।

इस अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हुसन चंद ठाकुर, कंप्यूटर सेंटर के प्रभारी सतबीर सिंह, प्रेम लता, मनोहर पाल बंसल, कंप्यूटर सेंटर की अध्यापिका रणवीर कौर टीचर, विजय कुमार भल्ला, अनवर मुहम्मद, अनमोल सिंह, बहादुर सिंह, मघर सिंह, मेसू राम, निरंजन सिंह, भूपिंदर सिंह, हरप्रीत कौर धीमान, नवनीत कौर, धर्मो देवी, पालो देवी, हरपाल कौर सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *