: बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर दीर्घायु की कामना की
आवाज ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के बद्दी, बरोतीवाला, नालागढ़ में रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की। राखी का त्यौहार भाई बहन के प्यार का प्रतीक है। इस दिन बहने अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा का संकल्प लेती है। परीक्षा, शिवानी, गौरी,पूजा, प्रकृति, अंबिका, सुरेंद्र कौर, जसवीर कौर, सुमन, नरिंदर कौर, हिना, सीमा, रितु, करिश्मा, कोमल, निशु सहित अन्य बहनों का कहना है की रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के प्यार का प्रतीक है। यह एक ऐसा त्यौहार है जिसे हर बहन को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है।
बता दें की रक्षा बंधन का त्यौहार बहुत ही भावनात्मक और पवित्र पर्व है जिसके लिए बहनें साल भर इस त्यौहार का इंतजार करती हैं। और अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना करती है।