आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व एवं नगर नियोजन) राम कुमार ने बद्दी क्षेत्र को ग्रीन-क्लीन बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक बद्दी कार्यालय में पौधा रोपित कर ड्राईव कार्यक्रम का शुभारभ किया।
राम कुमार ने कहा कि बद्दी क्षेत्र को हरा-भरा बनाने के लिए ग्रीन ड्राईव आरम्भ किया गया है। उन्होंने बद्दी स्थित उद्योगपतियों से आग्रह किया उद्योग परिसर में खाली पड़े स्थानों पर 20-30 पौधे रोपित करें ताकि बद्दी शहर में प्रदूषण कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि बद्दी क्षेत्र में प्रदूषण की बढ़ती मात्रा को कम करने के लिए क्षेत्र की जलवायु के अनुरूप पौधे रोपित करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग, साईं मार्ग तथा अन्य मार्गाे पर भी ग्रीन ड्राईव कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए जाएंगे।
मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि वृक्ष पर्यावरण की सुरक्षा करने के साथ-साथ औषधीय गुणों के कारण स्वास्थ्य एवं आर्थिकी को भी सम्बल प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि बद्दी शहर को हरा-भरा व स्वच्छ बनाने के लिए पौधारोपण में जन-जन की सहभागिता अपेक्षित है।
इस अवसर पर ग्रीन ड्राईव कार्यक्रम के तहत पुलिस कर्मचारियों द्वारा पी.एण्ड.जी कम्पनी बद्दी के सहयोग से प्राप्त 500 फलदार व अन्य किस्मों के पौधे रोपित कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया।
ग्राम पंचायत मानपुरा के प्रधान नामदेव, उप प्रधान ठाकुर ज्ञान चंद, ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ के उप प्रधान अब्दुल खान, पूर्व प्रधान संजू, नगर परिषद बद्दी के पार्षद, कांग्रेस मीडिया प्रभारी दिपू, पुलिस अधीक्षक बद्दी मोहित चावला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रियांक गुप्ता सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।