आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम सिंह, मैक्लोडगंज। प्रदेश में पिछले दिनों प्राकृतिक आपदा के बाद पर्यटकों की आमद में कमी दर्ज की गई है। यही वजह है कि जो पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज वीकेंड पर वीरान सी नजर आ रही है। हालांकि, पर्यटन निगम के होटलों में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए 40 फीसदी छूट का प्रावधान किया गया है, इसके बावजूद पर्यटक नहीं आ रहे।
पर्यटन निगम के होटलों के लिए राहत की खबर यह है कि अक्टूबर में धर्मशाला में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप मुकाबलों के लिए एडवांस बुकिंग का दौर जारी है। पर्यटन उद्यमियों की मानें तो प्रदेश में पिछले दिनों प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की रिपोर्टस देखकर पर्यटक डरे हुए हैं। जिसके चलते वीकेंड पर पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज खाली रही।
वहीं, तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाईलामा भी लद्दाख दौरे पर हैं, ऐसे में दलाईलामा से मिलने आने वाले विदेशी डेलीगेटस भी नहीं आ रहे हैं। पर्यटन उद्यमियों के अनुसार बरसात का मौसम इस बार भारी मंदी में जाने वाला है।
पर्यटन विकास निगम धर्मशाला के एजीएम नवदीप थापा का कहना है कि मैक्लोडगंज में निगम के होटल खाली हैं। धर्मशाला में चल रहे ज्योतिष सम्मेलन से यहां कुछ राहत है, लेकिन पूर्व के वर्षों के मुकाबले इस बार सम्मेलन में भी 50 फीसदी ही लोग पहुंचे हैं। बरसात से हुए नुकसान के चलते पर्यटकों की आमद में कमी आई है। वहीं, धर्मशाला में होने वाले मैचों को लेकर एडवांस बुकिंग हो रही है।