लगभग 75 सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में होगी अग्निवीर सैनिक भर्ती रैली : सहायक आयुक्त

Spread the love

 

आवाज ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। भारतीय थल सेना की अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीर भर्ती रैली के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें। सहायक आयुक्त राजीव ठाकुर ने बचत भवन में भर्ती रैली की व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी विभाग अपने अधीन किए जाने वाले कार्यों का आकलन कर अनुमानित खर्च के संबंध में दो दिन के भीतर सूचित करें। उन्होंने कहा कि रैली के दौरान ड्रग टेस्ट के लिए उपकरण का प्रबंध सुनिश्चित किया जाए। रैली में पर्याप्त चिकित्सक व एंबुलेंस, बीएसएनएल द्वारा नेट, विद्युत तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग बाहर से आने वाले उम्मीदवारों तथा रैली के आयोजन के लिए पर्याप्त नलों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था के तहत 15 बड़े डस्टबिन व 6 मोबाइल शौचालय स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि रैली आयोजकों के रहने के लिए निर्धारित विभाग दायित्वपूर्ण रूप से व्यवस्था को सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान पार्किंग व्यवस्था तथा उम्मीदवारों के आने के कारण शहर मे व्यवस्था को सामान्य बनाए रखने के लिए पुलिस को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लुहणु मैदान में जाकर विभिन्न विभागों के साथ व्यवस्थाओं अमली जामा पहनाने के संबंध एव सुनिश्चित करने के  बारे में उपमंडला अधिकारी बिलासपुर सदर अभिषेक कुमार से चर्चा भी की गई।

बैठक में उपस्थित सहायक भर्ती अधिकारी सूबेदार मेजर मनोज कुमार झा ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर से प्राप्त निर्देशों के तहत अग्नि वीर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा पास करने वाले ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर के युवाओं के लिए 3 से 9 सितंबर 2023 तक लुहणू मैदान में यह भर्ती रैली होगी। उन्होंने बताया कि मैदान के मुख्य द्वार पर बारकोड की स्कैनिंग की व्यवस्था की जाएगी। उम्मीदवार भर्ती के लिए एडमिट कार्ड का साफ व कलर प्रिंट ही निकाल कर लाएं ताकि स्कैनिंग में दिक्कत ना हो। कहां की यदि किसी उम्मीदवार ने निर्धारित शैक्षणिक योग्यता ओपन स्कूल से प्राप्त की है तो अभ्यर्थी को अंतिम बार नियमित विद्यार्थी के रूप में शिक्षा प्राप्त करने वाले संस्थान को छोड़ने का प्रमाण पत्र जो ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अथवा जिला जिला के अधिकारी द्वारा सत्यापित किया गया हो अवश्य साथ लाएं।

बैठक में सैनिक कल्याण, लोक निर्माण, जल शक्ति, विद्युत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पुलिस विभाग, नगर निगम जिला खेल अधिकारी, जिला भाषा अधिकारी, जिला पंचायत अधिकारी जिला राजस्व अधिकारी, जिला लोक संपर्क अधिकारी तथा अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *