आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। एम्स बिलासपुर के त्वचाविज्ञान विभाग द्वारा 26 अगस्त 2023 को सामुदायिक त्वचाविज्ञान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभाग ने जवाहर नवोदय विद्यालय (कक्षा 6-10वीं) के विद्यार्थियों के लिए त्वचा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस त्वचा शिविर में लगभग 120 छात्र जो त्वचा रोग से पीड़ित थे, उनकी जांच की गई और परामर्श के साथ-साथ उपचार भी दिया गया। डॉ पायल चौहान द्वारा विभिन्न त्वचा रोगों के बारे में एक जागरूकता सत्र लिया गया और छात्रों को स्केबीज और टिनिया जैसे विभिन्न संक्रमणों में स्वच्छता की भूमिका के बारे में बताया। विटिलिगो, सोरायसिस जैसी स्थितियों से संबंधित कलंक का मुकाबला करने के लिए एक संदेश भी दिया गया।
शिविर में डॉ पायल चौहान (सहायक प्रोफेसर), डॉ मंजू दरोच (सहायक प्रोफेसर), डॉ अविता (सीनियर रेजिडेंट), प्रियंका (नर्सिंग अधिकारी), और भावना मेहता (नर्सिंग अधिकारी) ने सक्रिय रूप से भाग लिया।