आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान जुखाला में शुक्रवार को पांच दिवसीय हिंदी एवम विज्ञान विषयों के अध्यापकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन जिला परियोजना अधिकारी एवम प्रधानाचार्य दीपचंद गौतम द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सरकार, समग्र शिक्षा एवम समय परियोजना निदेशक का धन्यवाद किया और कहा कि पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में जिला के नवमी, दसवीं कक्षाओं को शिक्षण करवाने वाले अध्यापकों की क्षमता निर्माण को मजबूत किया गया। प्रशिक्षण शिविर में गतिविधियों पर आधारित प्रभावशाली एवम रोचक शिक्षण विधियों के बारे में भी चर्चा की गई। जिला प्रशिक्षण समन्वयक कुलदीप सिंह ने समय शिक्षा के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में निहित उद्देश्यों को पूरा करने के लिए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मॉड्यूल तातार किया ताकि अध्यापकों के सबंधित विषयों को रोचक एवम गतिविधि के आधार पर छात्रों के साथ सांझा किया जा सके।
उन्होंने बताया की इस कार्यशाला में जिला के 108 शिक्षकों ने भाग लिया ।इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता संतोष चंदेल,डॉक्टर नीलम शर्मा,डॉक्टर पुष्पराज व अन्य अध्यापक उपस्थित थे।