आवाज ए हिमाचल
13 जनवरी। जिला मंडी में तीन चरणों में होने वाले पंचायतीराज चुनावों के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम के 180 बस रूट बंद रहेंगे। इन बसों की तैनाती चुनावी डयूटी में पोलिंग पॉर्टियों को लाने ले जाने के लिए लगाई गई है।17 जनवरी को पहले चरण का चुनाव होगा। इसके लिए जिला मंडी डिपो से 85 बसें और सुंदरनगर से 35, सरकारघाट से 32 बसें और जोगेंद्रनगर से इतने बसे चुनावी ड्यूटी भेजी जा रही हैं। इनमें से कुछ बसें तो कर्मचारियों को छोड़कर लौट आएंगी लेकिन दुर्गम क्षेत्रों में जाने वाली बसें नहीं लौट सकेंगी, ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इन तीन दिनों में लोगों को आवागमन के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
परिवहन निगम के अधिकारियों की माने तो हमारा प्रयास रहेगा कि रूट अधिक प्रभावित न हो और लोगों को पूरी सुविधा मिले इसका पूरा प्रयास किया जाएगा। लेकिन अगर लोगों ने चुनावों के दौरान कहीं आने जाने की योजना बनाई है तो अपने बस रूट का पता करने के बाद ही उस पर अमल करें। उधर इस बारे आरएम मंडी गोपाल शर्मा ने बताया कि मंडी डिपो से 85 बसें चुनावी ड्यूटी में भेजी जा रही हैं। इस दौरान रूटों पर कुछ दिक्कत आएगी। लोगों से आग्रह है कि इसके अनुसार ही योजना बनाएं।