आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। बोर्ड परीक्षा- 2024 देने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। अब साल में दो बार बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप छात्रों के लिए नया करिकुलम फ्रेमवर्क जारी कर दिया है। मंत्रालय ने कहा कि बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी, इससे छात्रों की समझ और उनके कौशल का विकास होगा। छात्रों को परीक्षा पास करने के दो मौके मिलेंगे। नए पाठ्यक्रम फ्रेमवर्क में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को भी शामिल किया गया है। सीबीएसई सहित विभिन्न राज्य बोर्ड की ओर से आयोजित की जानी वाली बोर्ड परीक्षा साल में दो बार होगी। परीक्षाएं टर्म वाइज नहीं होंगी, जिस परीक्षा में छात्र के नंबर अच्छें होंगे, वहीं आगे मान्य होंगे।
शिक्षा मंत्रालय के नए फ्रेमवर्क में कहा गया है कि बोर्ड पेपर के लिए, परीक्षण डिवेलपर्स और मूल्यांकनकर्ताओं को इस कार्य को करने से पहले विश्वविद्यालय-प्रमाणित पाठ्यक्रमों से गुजरना होगा। शिक्षा मंत्रालय ने आगे कहा कि 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को दो भाषाएं भी पढऩी होंगी, जिसमें कम से कम एक भाषा भारत की होगी।