सोलन के सुबाथू में फटा बादल, मलबे में दबी गाडिय़ां, कालका-शिमला NH चक्कीमोड़ के पास बंद 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

सुबाथू। सोलन जिला के सुबाथू में मंगलवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है। देर रात थड़ी क्षेत्र में बदल फटने से सडक़ पर भारी मात्रा में मलबा आ गया, जिसने कई गाडिय़ों को अपनी चपेट में ले लिया।

इस दौरान कई वाहन हवा में लटक गए और रोड भी पूरी तरह से बंद हो गया। भारी बारिश और बादलों की तेज गडग़ड़ाहट के साथ बिजली के चमकने से लोगों में दहशत का एक माहौल है। लोग इतने डर गए कि देर रात से ही वे घरों से बाहर निकल आए और राहत एवं बचाव के कार्य मे जुट गए। प्रशासन ने भी जेसीबी लगाकर मार्ग से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है।

वहीं, कालका शिमला नेशनल हाईवे चक्कीमोड़ एक बार फिर भारी बारिश के कारण बंद हो गया है। हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि जो वैकल्पिक मार्ग हैं, उन पर भी पहाड़ी से मलबा गिर गया है और वे भी बंद हो गए हैं। फिलहाल पुलिस प्रशासन स्थिति पर नजऱ बनाए हुए हंै और ट्रैफिक को अन्य रास्तों व सडक़ों का इस्तेमाल किए जाने की अपील कर रहा है, वहीं एनएचएआई हाईवे रिस्टोर करने का प्रयास कर रहा है, परंतु बारिश व खराब मौसम अड़चन बन रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *