क्रिकेट फिट रहो, जिम फिट नहीं: सुनील गावस्कर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने सोमवार को टीम इंडिया को सलाह दी है कि तेज गेंदबाजों को जिम फिट की बजाए क्रिकेट फिट होना चाहिए। गावस्कर का कहना है कि भारत के गेंदबाज जिन चोटों से जूझ रहे हैं, शायद उसका कारण जिम में वजन उठाना है। गावस्कर ने कहा कि अगर आप इन सभी चोटों को देखें तो यह तब होती हैं, जब आप वजन उठाने का प्रयास करते हैं। मैं कोई एक्सपर्ट नहीं हूं और मैं गलत भी हो सकता हूं, मगर मुझे लगता है कि उन्हें जितना वजन उठाना चाहिए, वो उससे कहीं अधिक उठाने की कोशिश कर रहे हैं। पहले गेंदबाजों को पीठ में इतनी चोटें नहीं लगती थीं।

मुझे लगता है कि चीफ सिलेक्टर होने के नाते अजीत अगरकर इस फैक्ट पर रोशनी डालने में सक्षम होंगे कि बायो-मैकेनिक्स एक्सपर्ट फिलहाल फ्रेंचाइजी में क्या कर रहे हैं। गावस्कर ने आगे कहा, आपको क्रिकेट फिट रहना होगा। सवाल यह नहीं है कि आप ट्रेडमिल पर कितने मील दौड़ते हैं, सवाल यह है कि आप गेंद के साथ कितने मील दौड़ते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *