आवाज ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। उपमंडल भवारना के अंतर्गत रोंह-ढाटी गांव को जोड़ने वाला मौल़ खड्ड के ऊपर बना पुल पिछले दिनों हुई भारी वर्षा से खड्ड में आई बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके चलते रोंह गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाटी में पढ़ने वाले विद्यार्थी विद्यालय नहीं आ जा पा रहे हैं। कुछ अभिभावक अपने बच्चों की जान को जोखिम में डाल कर विद्यालय भेज रहे हैं। इस पुल से आने जाने का रास्ता 2 फुट चौडा़ है और गहराई लगभग 25-30 फुट है। खतरा इतना है कि कभी भी इन बच्चों के साथ हादसा हो सकता है।
इस संदर्भ में विद्यालय प्रशासन ने एस एम सी की बैठक बुलाई, जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि क्षतिग्रस्त पुल पर बच्चों के साथ कोई दुर्घटना होने पर अभिभावक स्वयं जिम्मेवार होंगे। विद्यालय उत्तरदायी नहीं होगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद व एस एम सी की प्रधान कुशमा देवी ने संयुक्त रूप से कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने हेतु अपनी जिम्मेवारी पर दूसरा कोई विकल्प अपनाएं।विद्यालय प्रशासन व अभिभावक सरकार से निवेदन करते हैं कि बच्चों के हित में पुल का निर्माण शीघ्र अति शीघ्र करवाया जाए।