आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। पूर्व सैनिक संगठन शाहपुर जिला कांगड़ा की ओर से शाहपुर स्थित आर्मी लीग ऑफिस में एक सादे कार्यक्रम का आयोजन लीग के अध्यक्ष कर्नल जयसिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
गौरतलब है कि हिमाचल में प्राकृतिक आपदा के कारण हो रहे नुकसान को कम करने के लिए और पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए हर कोई आगे आ रहा है। इसी कड़ी में शाहपुर के पूर्व सैनिकों की ओर से 1.21 लाख रुपए का चैक मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में विधायक केवल सिंह पठानिया के माध्यम से भेजा गया। लीग के अध्यक्ष कर्नल जय सिंह ने विधायक को पूर्व सैनिकों को पेश आने वाली समस्याओं और मांगों को उनके समक्ष रखा।
विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शाहपुर के पूर्व सैनिकों की ओर से जो भी मांगे रखी गई हैं उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा। विधायक ने शाहपुर के पूर्व सैनिकों का आपदा राहत कोष में सहयोग करने के लिए धन्यवाद भी किया। इस दौरान विधायक ने पूर्व सैनिकों को 10 हजार रुपए नकदी के रूप में रेन शटलर बनाने के लिए दिए।
इस मौके पर एसडीएम साहब करतार चंद, वीडियो रैत कंवर सिंह, लीग के उपाध्यक्ष कैप्टन जनमेज सिंह, सचिव रत्न चंद और प्रेस सचिव सुरिंदर पटियाल आदि सहित शाहपुर के पूर्व सैनिक मौजूद रहे।