रोटरी क्लब धर्मशाला ने तम्बाकू मुक्त समाज पर किया कार्यक्रम

Spread the love

 

आवाज ए हिमाचल

धर्मशाला। रोटरी क्लब धर्मशाला ने टांडा मेडीकल कालेज के सहयोग से तंबाकू मुक्त समाज बनाने के लिए समर्पण अभियान के तहत रेनबो स्कूल भटहेड, नजदीक शीला चौक जिला कांगड़ा में प्रोग्राम आयोजित किया। टांडा मेडीकल के डॉ. सुनील कुमार रैना के मार्गदर्शन में सेंटर फॉर एडवांसिंग टोबैको कंट्रोल (कैच) के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ ऐश्वर्य और डॉक्टर साक्षी ने भाग लिया। क्लब प्रेजिडेंट तेज सिंह ने बैठक में आए प्रतिभागियों का स्वागत किया, साथ ही बताया कि रोटरी क्लब धर्मशाला तंबाकू कंट्रोल को नियंत्रण करने के लिए हर तरह से मदद करने को तैयार है। जगह जगह हम टांडा मेडीकल कालेज के सहयोग से स्कूल, कालेज और अन्य संस्थानों मै सेमिनार आयोजित करेंगे। मुख्य वक्ता डॉक्टर साक्षी ने छात्रों को विज्ञान प्रयोगों, जानकारीपूर्ण क्लबों, मनोरंजक गतिविधियों, स्वयंसेवा, खेल और साथियों के दबाव को संभालने जैसी विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया।

डॉ ऐश्वर्या जिला कोऑर्डिनेटर कैच ने प्रोजेक्ट और उसके तहत की गई पहलों का परिचय तथा तंबाकू के उत्पादों के साथ तंबाकू के दुष्प्रभावों पर भी प्रस्तुति दी। कोटपा अधिनियम के तहत धाराओं के बारे में बच्चों को जागरूक करवाया गया। रोटरी क्लब धर्मशाला के सचिव हरि सिंह ने डॉक्टर ऐश्वर्य डाक्टर साक्षी और प्रिसीपल रेन बो स्कूल तथा रोटरी क्लब के सदस्य डॉक्टर विजय शर्मा, बीएस परमार, अजय शर्मा, युगल किशोर डोगरा, संग्राम सिंह गुलेरिया, रणपतिया कार्यक्रम में आए व स्कूल के बच्चों एवं अध्यापकों का धन्यवाद किया। रोटरी क्लब धर्मशाला ने डॉक्टर साक्षी, डॉक्टर एश्वर्य और स्कूल के प्रिंसीपल को समृति चिन्ह दे कर समान्नित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *