भारत के पैसों से चलता है हमारा घर: शोएब अख्तर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर रिटायरमेंट के बाद भी किसी न किसी तरह चर्चा बने रहते हैं। शोएब अख्तर पाकिस्तान के उन गिने चुने क्रिकेटरों में से एक हैं, जो खुलकर अपनी बात को रखते हैं। खास तौर से भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेटिंग रिश्तों को लेकर। ऐसा ही कुछ उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा है, जिससे पाकिस्तान में बवाल मच सकता है। दरअसल, शोएब ने कहा कि भारत के पैसों से पाकिस्तानी क्रिकेटर्ज का घर चलता है। शोएब अख्तर का यह एक बड़ा बयान है। उनके इस बयान से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों को मिर्ची लग सकती है। शोएब अख्तर ने अपने इंटरव्यू में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े कई मुद्दों पर बात की।

उसी बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने माना कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के माध्यम से आईसीसी को जो कमाई होती है उसके बाद रेवेन्यू शेयरिंग के तहत वो पैसा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी मिलता है। आईसीसी से मिले इन्हीं पैसों के बदौलत पीसीबी अपने घरेलू क्रिकेटर्स को मैच फीस दे पाता है। शोएब अख्तर ने यह भी माना है कि मौजूदा समय में बीसीसीआई दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है और आईसीसी के रेवेन्यू में उसका सबसे बड़ा योगदान है। सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, अन्य कई क्रिकेट बोर्ड को भारत के कारण ही मदद मिल पा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *