आवाज़ ए हिमाचल
डबलिन। जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड के दौरे पर 18 से 23 अगस्त के दौरान तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया ने अपने स्टार खिलाडिय़ों को आराम देकर युवा खिलाडिय़ों को चुना है और हार्दिक पांड्या को आराम देकर बुमराह को टीम की कमान सौंपी है। आयरलैंड दौरे के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का उपकप्तान बनाया गया है, जो एशियन गेम्स में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। इस दौरे से टीम इंडिया के पास अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का भी मौका होगा। बुमराह की अगवाई में इस टीम में रिंकू सिंह और जितेश शर्मा जैसे युवा खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें पहली बार टीम इंडिया में चुना गया है। वहीं शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर की भी लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा टीम में तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के दौरे पर अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया है। साथ ही तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की 11 महीने बाद टीम में वापसी हुई है।
इस दौरे के लिए बुमराह को कप्तान बनाना इस बात का संकेत है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट अभी भी टी20 फॉर्मेट में भारतीय कप्तानी को लेकर सुनिश्चित नहीं है। टीम मैनेजमेंट टी-20 वल्र्ड कप 2024 के पहले अपने सारे विकल्प आजमा रही है, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे समय से टी20 फॉर्मेट से दूर हैं। रोहित, कोहली के साथ ही रवींद्र जडेजा भी टी-20 फॉर्मेट से काफी समय से दूर हैं और माना जा रहा है कि टी-20 वल्र्ड कप 2024 में टीम इंडिया युवा खिलाडिय़ों के साथ उतरेगी।
इंडियन टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई।
आयरलैंड की टीम
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, बेन व्हाइट, थियो वैन वोर्कोम, के्रग यंग को टीम में शामिल किया गया है।