26 जनवरी: सामरिक महत्व वाली प्रस्तावित भुभू जोत टनल व सड़क निर्माण परियोजना को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही एनएचएआई ने डीपीआर तैयार करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसकी अंतिम तिथि 5 फरवरी तय की गई है।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए कहा कि भुभू जोत टनल हिमाचल के लिए बड़ी सौगात साबित होगी। इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में विकसित किया जाएगा और इसे टू-लेन मानकों पर उन्नत किया जाएगा।
यह टनल आपदा के समय मंडी-कुल्लू मार्ग का मजबूत वैकल्पिक रास्ता बनेगी। इसके निर्माण से कुल्लू, मंडी और कांगड़ा के बीच दूरी व यात्रा समय कम होगा, साथ ही सेना की कारगिल-लद्दाख तक आवाजाही भी आसान हो जाएगी।