आवाज़ ए हिमाचल
कोलकाता। भारतीय नौसेना का बेड़ा गुरुवार को और भी प्रबल और प्रतापी हो गया है। प्रोजेक्ट 17-ए के तहत तैयार किए गए युद्धपोत ‘विंध्यागिरि’ को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कोलकाता में लांच किया। भारत में ही बना यह युद्धपोत अपनी श्रेणी का तीसरा युद्धपोत है। इसका नाम कर्नाटक की पर्वत शृृंखला के नाम पर रखा गया है। इसे गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड ने नौसेना के लिए तैयार किया है। शिवालिक श्रेणी के यह युद्धपोत फोल ऑन युद्धपोत हैं। इस युद्धपोत में अब तक के सबसे बेहतर सेंसर, हथियार और उपकरण लगाए गए हैं। इसमें प्लेटफार्म का बेहतर प्रबंधन है। युद्धपोत चीन और पाक को चुनौती देने को तैयार है।