आवाज ए हिमाचल
13 जनवरी। शाहपुर के जिला परिषद के मंझग्रां वार्ड से जिप प्रत्याशी नीना ठाकुर ने प्रण किया है कि यदि वह चुनाव जीतती हैं तो केंद्रीय विश्वविद्यालय का कुछ भाग शाहपुर में स्थापित करवाना उनकी प्राथमिकताओं में से एक होगा । उनका कहना है कि इसके लिए उन्हें संघर्ष भी करना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटेंगी और क्षेत्र के लोगों को साथ लेकर शाहपुर का यह हक ले कर रहेंगी ।
नीना ठाकुर का कहना है कि केंद्रीय विश्वविद्यालय को लेकर शाहपुर की जनता ने बहुत दर्द सहा है । अनेक लोगों ने सीयू के भवन के लिए अपनी निजि भूमि तक दी परन्तु सरकार ने यहां की जनता की भावनाओं को नहीं समझा । कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार नीना दो बार मंझग्रां पंचायत की प्रधान भी रह चुकी हैं । उनका कहना है कि इस जिला परिषद के अंतर्गत आने वाली प्रत्येक पंचायत का सर्वांगीण विकास हो, इसके लिए वह ईमानदारी और निष्ठा से प्रयत्नशील रहेंगी । आवाज ए हिमाचल के साथ एक भेंट में नीना ठाकुर ने बताया कि वह जहां भी जा रही हैं, उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन और स्नेह मिल रहा है । उन्होंने मतदाताओं से उनके समर्थन में मतदान करने का आग्रह करते हुए विश्वास दिलाया है कि जिला पार्षद बनने के बाद वह जनता के सहयोग और मार्गदर्शन से इस क्षेत्र को बुलन्दियों पर ले जाने का प्रयास करेंगी ।
ReplyForward
|