मनरेगा दिहाड़ी-सेब के समर्थन मूल्य में होगा इजाफा: मुख्यमंत्री सुक्खू

Spread the love

विधवा पुनर्विवाह-स्वतंत्रता सेनानी सम्मान राशि भी बढ़ाई

आवाज़ ए हिमाचल

 शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मनरेगा कामगारों की दिहाड़ी बढ़ाने और सेब के समर्थन मूल्य में वृद्धि करने की घोषणा की है। उन्होंने राज्य में इंदिरा गांधी मातृत्व संकल्प योजना शुरू करने का भी ऐलान किया। वह मंगलवार को शिमला के रिज पर राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इससे पहले राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट्स एंड गाइड की टुकडिय़ां शामिल हुईं, जिनका नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक प्रणव चौहान ने किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए जश्न मनाने का यह सही समय नहीं है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों को प्रदेश सरकार की ओर से दी जाने वाली सम्मान राशि को 15000 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 25000 रुपए प्रतिमाह करने की घोषणा की तथा जिन स्वतंत्रता सेनानियों की मृत्यु हो चुकी है, उनकी पत्नियों को प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही सम्मान राशि को भी 15,000 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 20,000 रुपए प्रतिमाह करने की घोषणा की। उन्होंने शत्रु सेना के विरुद्ध सैन्य अभियान के दौरान युद्ध के दौरान शहीद होने अथवा घायल या गुम होने वाले सैनिकों के आश्रितों को प्रदेश सरकार द्वारा अनुग्रह अनुदान राशि में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि युद्ध या युद्ध जैसी परिस्थितियों में शहीद सैनिक के आश्रितों को 20 लाख रुपए के स्थान पर अब 30 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने विधवा पुनर्विवाह योजना के अंतर्गत दी जानी वाली सहायता राशि को 65 हजार रुपए को बढ़ाकर दो लाख रुपए करने की घोषणा भी की। उन्होंने मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी को सामान्य क्षेत्र में 224 से 240 रुपए तथा जनजातीय क्षेत्र में 280 से 294 रुपए करने की घोषणा की। इस घोषणा से मनरेगा में काम करने वाले नौ लाख परिवार लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी मातृ शिशु संकल्प योजना को आरंभ करने की घोषणा करते हुए कहा कि इस योजना के लिए 50 करोड़ रुपए की धनराशि का प्रावधान किया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य और पोषण कार्यक्रमों में शिशु और माता के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने सेब के समर्थन मूल्य में ऐतिहासिक डेढ़ रुपए की बढ़ोतरी कर इसे 10.50 रुपए से बढ़ाकर 12 रुपए करने की भी घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *