: लोगों ने किए घर खाली
: प्रशासन की तरफ से तहसीलदार राधिका व अन्य स्टॉफ पहुंचा मौके पर
: 11 घर वालों को प्रशासन ने दिए टेंट व राशन
: सभी को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया
आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। देर रात पुंदर पंचायत के वार्ड 6 के पास पहाड़ी धंसने से पास मे रह रहें 11 घरों मे दरारे आ गई हैं।पंचायत प्रधान रमना देवी ने तुरंत मौके पर जाकर जायजा लिया ओर तुरंत इसकी सूचना नूरपुर प्रशासन को दीं।प्रशासन की तरफ से तहसीलदार नूरपुर राधिका ने अपने स्टॉफ ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। उपप्रधान महेंद्र सिंह ने बताया की वार्ड न 6 मे पहाड़ी धसने से 11 घरों को दरारे आए गई हैं। आज मौका देखने तहसीलदार नूरपुर स्टॉफ सहित मौके पर पहुंची। तहसीलदार पीड़ित परिवारों से मिली ओर पीड़ित परिवारों को तिरपाल व राशन इतियादी भेंट किया। स्थानीय निवासी ललित कुमार उर्फ़ राजू ने बताया की पहाड़ी धसने से 11 घरों ने दरारे आ गई हैं।आज मौके पर तहसीलदार नूरपुर व स्टॉफ मौके पर पहुंचा!प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया हैं ओर पीड़ित परिवारों को तिरपाल व राशन इतियादी भेंट किया गया।
तहसीलदार नूरपुर राधिका ने जानकारी देते हुए बताया कि पुंदर पंचायत के वार्ड न 6 मे पहाड़ी धसने से 11 घरों को दरारे आई हैं जिन्हें प्रशासन की तरफ से तिरपाल व राशन दिया गया हैं और पीड़ित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया हैं।