कोटा में एक और छात्र ने किया सुसाइड, बीते 8 महीने में 22 विद्यार्थियों ने की आत्महत्या

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

कोटा। राजस्थान के कोटा में छात्रों की आत्महत्या करने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा। अब एक और छात्र के सुसाइड की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि 15 अगस्त की रात छात्र ने यह खतरनाक कदम उठाया है। मृतक छात्र वाल्मीकि जांगिड़ (18) बिहार का रहने वाला था और बीते साल ही पढ़ाई करने कोटा आया था। छात्र महावीर नगर इलाके में इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मृतक युवक के परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस के मुताबिक छात्र के आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि छात्र 15 अगस्त को दिन भर अपने कमरे से बाहर नहीं निकला। देश शाम को मकान मालिक ने रूम का दरवाजा खटखटाया लेकिन छात्र ने दरवाजा नहीं खोला। जब दरवाजे को तोड़ा गया तो देखा की छात्र का रोशनदान से लटका हुआ है। पुलिस के मुताबिक कमरे में कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।

बता दें कि कोटा में बीते 8 महीने के अंदर छात्रों की आत्महत्या का यह 22वां मामला है। वहीं, अगस्त महीने में ही छात्र के सुसाइड की यह चौथी घटना है। उधर, सुसाइड की वजह से छात्रों की हो रही मौतों पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी चिंता जताई है। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों पर विशेष स्ट्रीम या कॉलेज में दाखिला लेने के लिए दबाव न बनाने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *