पौंग की बाढ़ में फंसे 933 लोग रेस्क्यू; एयरफोर्स, आर्मी और एनडीआरफ की टीम जुटी राहत कार्य में

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

ज्वाली। जिला कांगड़ा के इंदोरा और फतेहपुर उपमंडल में ब्यास का जलस्तर खतरे से काफी ऊपर होने से पौंग बांध से पानी छोड़े जाने से भंयकर बाढ़ आ गई है। जिसके चलते कल दोपहर से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में वायुसेना के हेलीकॉप्टर, सेना और एनडीआरएफ की मदद से लोगों को सुरक्षित निकालने का अभियान जारी है।

जिलाधीश कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि मंगलवार दोपहर से चले इस अभियान में आज सुबह 11 बजे तक 933 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। जिनमें 585 लोगों को इंदोरा और 348 लोगों को फतेहपुर से रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने बताया कि इन लोगों एचआरटीसी की बसों के माध्यम से प्रशासन द्वारा स्थापित राहत शिविरों में ले जाया जा रहा है। राहत एवं बचाव कार्य अभी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *