आवाज ए हिमाचल
दीपक गुप्ता, शाहपुर। नगर पंचायत शाहपुर द्वारा लगाए गए टैक्स का विरोध निरन्तर जारी है। आज नप के बार्ड 6 के निवासियों ने हाऊस टेक्स का विरोध करते हुए उपमंडलाधिकारी (ना.) शाहपुर को ज्ञापन सौंपा है। पचास से अधिक लोगों द्वारा हस्ताक्षरित इस ज्ञापन में अनुरोध किया गया है कि नप ने जो टैक्स लगया है, उसे हटाया जाए।
ज्ञापन में दलील दी गई है कि नप अभी तक शाहपुर में लोगों को स्ट्रीट लाईट व सीवरेज जैसी वेसिक सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवा पाई है। ज्ञापन में नगर पंचायत ज्वाली, बैजनाथ-पपरोला का हवाला देते हुए कहा गया है कि वहां अभी तक टैक्स नहीं लिया जा रहा है।
इन्होंने मांग की है कि जब तक नगर पंचायत लोगों को सुविधाएं मुहैय्या नहीं करवा देती तब टैक्स न लिया जाए।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से कपिल महाजन, जितेंद्र महाजन, संदीप गुप्ता, विजय शर्मा, पीताम्बर सिंह राणा, कर्म चंद, अजय महाजन, दीपक कुमार, पंकज महाजन, करतार सिंह राणा, नीना, सुनीता, उर्मिला, विजय अवस्थी, अशोक महाजन, अक्षय महाजन, पवन शर्मा, बन्दना, शुक्ला, अश्वनी गुप्ता, शशि, सीमा, तिलक राज, गुड्डुराम, केवल सिंह तथा राकेश कुमार सहित 51 लोगों ने हस्ताक्षरित किए हैं।