: दो-दो दिन से रुके है मालवाहक ट्रक, दूसरी लेन से निकली जा रही वीआईपी गाडियां
आवाज ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। चंडीगढ़-शिमला एनएच 5 पर चक्की मोड़ के नजदीक बार बार भूस्खलन होने से परवाणू के टीटीआर चौंक पर कई किलोमीटर तक वाहनों की कतारे लग गई है। एनएच से हलके वाहनों समेत बड़ी अनलोड गाडियों को भी निकला जा रहा है, लेकिन मालवाहक बड़े वाहन दो-दो दिनों से परवाणू के टीटीआर चौंक में खड़े है। ऐसे में टीटीआर चौंक से टिपरा तक वाहनों की लाइन लग गई है। सड़क ख़राब होने के बावजूद वीकेंड पर पर्यटक भी बड़ी संख्या में आ रहे है, ऐसे में वाहनों की लम्बी लम्बी कतारे दिख रही है। उधर, लोग जहां जाम के चलते परेशान होते रहे,वही वीआईपी गाडियों को पुलिस की पायलट दूसरी लेन से निकालती देखी गई।
गौरतलब है की चक्की मोड़ में लैंड स्लाइड से एनएच पर यातायात व्यवस्था पिछले कई दिनों से चरमराई हुई है। बार बार हो रहे लैंड स्लाइड से रोड बार बार बंद हो रहा है। ऐसे में केवल हलके वाहनों व बसों को आने जाने दिया जा रहा है। इसके चलते बड़े मालवाहक ट्रक टीटीआर चौंक से आगे नहीं जा पा रहे है। ट्रक चालक चमन लाल ने बताया कि उनकी गाड़ी खाली है,लेकिन फिर भी वे दो दिन से यही खड़े हुए है। खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं है। साथ लगते ढाबे से मेग्गी खा कर किसी तरह गुजारा कर रहे है।
उधर, इस बारे में एसपी गौरव सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि चक्की मोड़ के पास लगातर पहाड़ी दरक रही है। इसके चलते डीसी सोलन के आदेश पर केवल हलके वाहनों व बसों की ही आवाजाही करवाई जा रही है। परिस्थितियां अनुकूल होने पर बाकी वाहनों को भी आने जाने दिया जाएगा।