बांग्लादेश में हिंदू युवक की जिंदा जलाकर हत्या का आरोप, 40 दिनों में 10 मौतों से अल्पसंख्यक सुरक्षा पर सवाल

26 जनवरी: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा का एक और गंभीर मामला सामने आया है। नरसिंदी पुलिस लाइन्स के पास स्थित मस्जिद मार्केट क्षेत्र में 23 वर्षीय हिंदू युवक चंचल चंद्र भौमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि युवक को गैराज के भीतर जिंदा जलाकर मार दिया गया।

मृतक चंचल चंद्र भौमिक कुमिल्ला जिले के लक्ष्मीपुर गांव का निवासी था और बीते कई वर्षों से नरसिंदी के एक गैराज में काम कर रहा था। वह वहीं रहकर काम करता था और अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य बताया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार देर रात जब चंचल गैराज के भीतर सो रहा था, तभी बाहर लगे शटर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। आग तेजी से फैल गई और पूरा गैराज इसकी चपेट में आ गया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति को दुकान के बाहर आग लगाते हुए देखा जा सकता है।

सूचना मिलने पर नरसिंदी फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद गैराज के अंदर से चंचल चंद्र भौमिक का जला हुआ शव बरामद किया गया। परिजनों ने इसे पूर्व नियोजित हत्या बताते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए गए हैं और मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। वहीं, स्थानीय हिंदू समुदाय के नेताओं ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

बताया जा रहा है कि बीते 40 दिनों में इस तरह की घटनाओं में करीब 10 हिंदू समुदाय के लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Social Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *