आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला को आखिरकार नौ माह बाद हड्डी रोग विशेषज्ञ मिल गया है। अब अस्पताल में डॉ. राहुल उप्पल ऑर्थो विशेषज्ञ के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने अस्पताल में कार्यभार संभाल लिया है।
जानकारी के अनुसार धर्मशाला अस्पताल में रिक्त चल रहे डॉक्टरों के पदों को भरने को स्वीकृति मिल गई थी। इनमें ईएनटी विशेषज्ञ के तौर पर डॉ. अंजली और मेडिसिन विभाग में डॉ. कविता ने कार्यभार संभाल लिया है।
वहीं, अब ऑर्थो विशेषज्ञ के तौर पर डॉ. राहुल अपनी सेवाएं देंगे। बता दें कि धर्मशाला अस्पताल में करीब नौ माह से हड्डी रोग विशेषज्ञ का पद रिक्त चल रहा था। ऐसे में हड्डी रोगों से संबंधित मरीजों की जांच तो सामान्य ओपीडी में हो जाती थी, लेकिन गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों को टांडा अस्पताल का रुख करना पड़ता था। ऐसे में अब यहां विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध होने से अब मरीजों को काफी हद तक राहत मिलेगी।
क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में हड्डी रोग विशेषज्ञ के तौर पर डॉ. राहुल उप्पल ने कार्यभार संभाल लिया है। इससे अब दूरदराज से आने वाले मरीजों को अस्पताल में ही इन रोगों से संबंधित इलाज उपलब्ध हो जाएगा। -डॉ. अजय दत्ता, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला