तीसा सड़क हादसा: पंचतत्व में विलीन हुए नूरपुर के सब इंस्पेक्टर राकेश गौरा

Spread the love

: नूरपुर विधानसभा मे शोक की लहर

: मृतक के परिवार में है माँ, पत्नी और बेटा

: जब्बर शमशान घाट में राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

आवाज़ ए हिमाचल 

स्वर्ण राणा, नूरपुर। पिछले कल जिला चंबा के तीसा में दुर्घटना का शिकार हुए पुलिस वाहन में नूरपुर के सब इंस्पेक्टर राकेश गौरा की भी दुःखद मौत हुई थी। 49 वर्षीय राकेश गौरा पुत्र जयचंद नूरपुर निवासी है। उनके पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के बाद चम्बा से नूरपुर देर रात लाया गया। राकेश गौरा  का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।राकेश गौरा को उनके पुत्र पियूष उम्र 18 बर्ष ने मुख्यअग्नि दी। बताते चलें कि मृतक राकेश कुमार अपने पीछे अपनी बूढ़ी माँ दयावन्ति उम्र 90 वर्ष, पत्नी सुलेखा जो पुलिस विभाग बिलासपुर में अपनी सेवाएं दे रहीं हैं, बेटा पीयूष उम्र लगभग 18 वर्ष को रोता बिलखता छोड़ गए है। राकेश गौरा का एक बड़ा भाई भी है जो कि पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। गौरतलब है कि जिला चंबा के तीसा से बैरागढ़ जा रही टाटा सूमो तरवाई नामक स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त होकर साथ में बहती सियोल नदी में जा गिरी थी, जिसमें सवार 11 लोगों में से 7 की मौके पर ही मौत हो गई थी। श्रदांजलि देने वालों मे प्रदेश सरकार की तरफ से पूर्व विधायक अजय महाजन, विधायक रणवीर सिंह निक्का प्रशासन की तरफ से बटालियन के एसपी खुशहाल चंद, पुलिस जिला नूरपुर के एसपी अशोक रत्न व एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह सहित अन्य पुलिस के जवानों ने राकेश गोरा के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रदेश सरकार की तरफ से पूर्व विधायक अजय महाजन ने राकेश गौरा को श्रदांजलि देते हुए कहा की नूरपुर ने एक होनहार और ईमानदार पुलिस कर्मचारी को खोया है जिससे पूरा नूरपुर गमगीन है। सरकार ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं स्थानीय विधायक रणवीर सिंह निक्का ने राकेश गौरा को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी अकस्मात मौत पर गहरा दुख जताया और कहा की राकेश गौरा बहुत अच्छी छवि के और मिलनसार व्यक्ति थे और आज उनके निधन पर पूरा नूरपुर दुख में डूबा है। उन्होंने उनके परिवार के प्रति सवेंदना प्रकट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *