कलावती बोलीं; मोदी सरकार नहीं, राहुल ने की थी उनकी मदद

Spread the love

लोकसभा में अमित शाह ने बोला झूठ

आवाज़ ए हिमाचल 

 नई दिल्ली। लोकसभा में बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुंदेलखंड की कलावती का जिक्र किया था। उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा था कि राहुल गांधी कलावती के घर भोजन करने गए, इसके बाद उन्होंने सदन में गरीबी का दारुण वर्णन किया। इसके बाद उनकी सरकार छह साल चली, लेकिन मैं पूछता हूं कि उनकी सरकार ने उस गरीब महिला कलावती के लिए क्या किया? उस कलावती को घर, बिजली, गैस, शौचालय, अनाज, स्वास्थ्य यह सब देने का काम पीएम नरेंद्र मोदी ने किया। हालांकि अमित शाह का यह दावा झूठा है। यह खुलासा खुद कलावती ने किया। अमित शाह द्वारा लोकसभा में जिक्र किए जाने के बाद कलावती लगातार सुर्खियों में हैं। अब उन्होंने अमित शाह के दावे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। महाराष्ट्र के यवतमाल की रहने वाली कलावती बांदुरकर ने अमित शाह को जवाब देते हुए कहा कि भाजपा-मोदी सरकार से मुझे कुछ नहीं मिला, बल्कि राहुल गांधी की वजह से मेरी जिंदगी में बदलाव आया।

राहुल गांधी के कारण ही वह सम्मान के साथ जी सकीं। उसी कांग्रेस ने मुझे सारी सुविधाएं मुहैया कराई। मोदी सरकार ने मुझे कुछ नहीं दिया। कलावती ने कहा कि संसद में जिसने भी बोला है, वह पूरी तरह से झूठ है। कांग्रेस ने कलावती का एक वीडियो ट्वीट किया है। यह वीडियो बीबीसी का है, जिसमें कलावती मराठी में यह कहती दिख रही है कि राहुल गांधी ने मेरी जिंदगी बदल दी, मोदी सरकार ने मुझे कुछ नहीं दिया। आत्महत्या पीडि़त परिवार की किसान कलावती बांदुरकर ने कहा कि राहुल गांधी ने उन्हें तीन लाख रुपए दिए। बैंक में 30 लाख रुपए एफडी कराई। घर, बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाएं राहुल गांधी के आने के बाद मुझे मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *