इकाई ने देवदार, कैल, अखरोट व अन्य किस्मों के लगाये 75 पौधे
आवाज ए हिमाचल
मनीष ठाकुर, भरमौर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी, मेरा देश अभियान 9 से 15 अगस्त तक पुरे प्रदेश में आयोजित किए जा रहे है। ऐसे में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उल्लांसा के एन.एस.एस. इकाई द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के एन.एस.एस. इकाई द्वारा देशभर में हमारे अमर बलिदानियों की याद में “आज मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत नाग मंदिर परिसर उल्लांसा के आस-पास के स्थानों में पौधारोपण किया गया। एन.एस.एस. इकाई द्वारा देवदार, कैल, अखरोट व अन्य अलग-अलग किस्मों के 75 पौधे लगाए गए। स्कूल के प्रधानाचार्य कुलभूषण कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि इस मौके पर एन.एस.एस. इकाई के बच्चों द्वारा शपथ भी ली गई कि हमारे द्वारा लगाये गए सभी पौधों की अच्छी देखभाल करेंगे।
इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उल्लांसा के प्रधानाचार्य कुलभूषण कुमार एन एस एस अधिकारी संजय शर्मा, नरेंद्र, विशाल, विजेंद्र सिंह व स्टॉफ के अन्य सदस्य मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी व पंचायत के वरिष्ठ नागरिक व स्वयंसेवियों ने विशेष तौर पर हिस्सा लिया।