आवाज़ ए हिमाचल
श्रीनगर। कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना ने एक संयुक्त ऑपरेशन में बुधवार रात 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बड़ी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ कोकेरनाग के एथलान इलाके में हुई। माना जा रहा है कि ये आतंकी घाटी में 15 अगस्त से पहले किसी बड़े हमले की तैयारी में थे। मुठभेड़ के दौरान सेना के जवान समेत 3 लोग घायल हुए हैं।
बारामूला के उरी में भी सुरक्षाकर्मियों ने लश्कर के 3 आतंकी पकड़े हैं। इनके खिलाफ UAPA और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बारामूला पुलिस और सेना की 16 सिख लाइट इन्फैंट्री के सुरक्षा बलों ने पेट्रोलिंग के दौरान चुरुंडा उरी में एक संदिग्ध को देखा। सुरक्षाबलों को देखकर वह भागने लगा, लेकिन सुरक्षाबलों ने उसे दबोच लिया। उसकी पहचान उरी के निवासी शौकत अली अवान के रूप में हुई। उसके पास से दो ग्रेनेड बरामद हुए।
सीमापार बैठे आकाओं के लिए कर रहा था काम
पकड़े गए आतंकी ने अपने साथियों का नाम भी कबूले हैं। दोनों ही चुरुंडा के रहने वाले अहमद दीन और मोहम्मद सादिक खटाना हैं। आतंकी के पास से दो ग्रेनेड, एक चीनी पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन और चार जिंदा राउंड भी बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार, ये आतंकी पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर सीमा पार से हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी कर रहे थे। वे आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए लश्कर के आतंकवादियों को हथियार भी मुहैया कराते है।